
क्या आपका पानी आप के स्वास्थ के लिए हानिकारक हैं?
पूरीफिकेशन के नाम पर क्या आप के पानी को किया जा रहा ह ज़ेहरीला?
आज के इस आधुनिक युग में शुद्ध पानी या वाटर प्यूरीफायर का मतलब ही R.O समझा जाता है , जो की सही जानकारी नहीं है
*R.O. का मुख्य कार्य क्या है*
R.O.का मुख्य कार्य पानी में से TDS (पानी की hardness) को कम करना होता है , इसके बाद ही पानी की अन्य तरीके से प्यूरिफिकेशन की जाती है
*कितना TDS हमारे पीने के पानी में होना चाहिये*
W.H.O. और अन्य पानी से सम्बंधित शोधकर्ताओं के अनुसार हमारे पानी का TDS लेवल 120 से 180 के बीच में होना चाहिए ,
100 से कम से 250 से ज्यादा TDS की मात्रा हमारे स्वस्थ के लिए नुकसानदायक हो सकती है
*कैसा होना चाहिए , आपका वाटर प्यूरीफायर*
पीने के पानी में शुद्धता के लिए पानी का TDS लेवल नियंत्रित करना , पानी के अंदर मौजूद किसी प्रकार की स्मेल या रसायन या किसी प्रकार की डस्ट को फ़िल्टर करना और पानी का PH लेवल भी मेन्टेन करना होता है , जिसका लेवल भी 7 से 9 के बीच में होना चाहिए
*क्यों नुकसानदायक हो सकता है R.O. , आपके घर में आने वाले सरकारी पानी की सप्लाई पर*
हमारे घर पर सरकारी सप्लाई से आने वाले पानी में TDS का लेवल 125 से लेकर 180 के बीच ( विभिन्न क्षेत्रानुसार अलग-अलग) होता है , जो की पहले से नियन्त्रित/पीने योग्य मात्रा है , इस पानी को अन्य तरीके की प्यूरिफिकेशन की आवश्यकता तो होती है , परन्तु TDS को कम करने की जरुरत नहीं होती
परन्तु R O अपनी तकनीक के अनुसार उस पानी का TDS लेवल कम कर देता है , जो अकसर 100 से नीचे चला जाता है , इसके अलावा R.O अपनी प्यूरिफिकेशन के दौरान पानी के PH लेवल को भी कम कर देता है ...ये दोनों ही स्थिति हमारे पानी के लिए नुकसानदायक हैं, इसके बाद आपका R.O कितना ही अन्य तरीके से प्यूरिफिकेशन कर ले पर पानी में हुई इस गुणवत्ता की कमी की भरपाई नहीं कर सकता
Comments / Answer