
हिन्दू नव वर्ष 18 मार्च 2018 पर स्लोगन, मैसेज और क्वोट्स
हिन्दू नव वर्ष का आरम्भ हो गया है 18 मार्च 2018 भारतीय नव वर्ष - ये दिन गुडी पडवा के नाम से भी लोग जानते है, इस प्रकार इसे पुरे देश में बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं।
क्यों हम मनाया है हिंदू नववर्ष
चैत्र का माह में भारतीय कैलेंडर से देखा जाए तो ये साल का पहला महीना होता है . पौराणिक मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आदिशक्ति प्रकट हो गयी थी . आदिशक्ति के बोलने पे भगवन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना करनी शुरू की थी . इस लिए चैत्र शुक्ल के पहले दिन को हिंदू नववर्ष के तौर पर हम इसे मानते है.
हिन्दू नव वर्ष पे लोगो को सुभकामनाएँ देने का एक अलग ही मत्त्व है।
हमने हिंदू नव वर्ष 18 मार्च की शुभकामनाएं कुछ लाइन स्लोगन, मैसेज और क्वोट्स, थॉट्स तैयार किए हैं।
हिन्दू नव वर्ष की आपको बधाई।
मुझे गर्व है अपनी संस्कृति और हिन्दू धर्म पर।
आपको और आपके पुरे परिवार को हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक सुभकामनाएँ ।
नौ दुर्गा के आगमन से पूजा जाता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिल जाता हैं ये नव वर्ष
कोयल जब गाती हैं नववर्ष का मल्हार तो
संगीतमय सजता प्रकृति का पूरा आकार
चैत्र की होती है नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ ।
Comments / Answer